कैटलॉग

आईफेक्स आर्ट गैलेरी 2024  
मोहब्बत के रंग 
 में मेरे चित्रों का प्रदर्शन 15 से 21 नवंबर 2024 तक हुआ.
आईफेक्स गैलरी 
1, रफी मार्ग नई दिल्ली -110001 
स्थित चार गैलरियों में मेरे चित्रों का प्रदर्शन हुआ.चित्रों की प्रदर्शनी में लगभग ढाई सौ चित्र प्रदर्शित किए गए जो विभिन्न रंगों के साथ गैलरी में उपस्थित थे। इस चित्र प्रदर्शनी की उद्घाटन के लिए हैदराबाद से वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर कांचा इलैया शेफर्ड, नोएडा से पद्मश्री राम सुतार जी एवं लखनऊ से वरिष्ठ साहित्यकार गजल कर एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री बी आर विप्लवी जी के साथ अनेकों कला प्रेमियों ने शिरकत की। 









----------------------------------------

जहांगीर आर्ट गैलेरी 2022 
जहांगीर आर्ट गैलरी  मुंबई में मुझे प्रदर्शनी करने के लिए गैलरी नवंबर 2020 में दी गयी थी कोविड 19 यानी कोरोना की वजह से टल गयी फिर 2021 में यही हाल हुआ फिर 2022 में फरवरी 01 से 07,2022 जिसे मैंने टालने की कोशिस की पर कामयाबी नहीं मिली, फिर इस तिथि में प्रदर्शनी के लिए जाना पड़ा जिसके इस कैटलॉग को जो इस रूप में मनीष जैन ने प्रिंट करके दे दिया था ! 



















जहांगीर आर्ट गैलेरी 2008
जहांगीर आर्ट गैलरी  मुंबई में मुझे प्रदर्शनी करनी थी, कैटलॉग आदि बनाना  ज़रा मुश्किल काम था पर संयोग था श्री संतोष कुमार यादव उन दिनों नोएडा में पोस्टेड थे मैंने उनसे चर्चा की मुंबई में मेरी प्रदर्शनी होने जा रही है मैं एक सुन्दर  कैटलॉग  बनाना चाहता हूँ फिर क्या था किसी को उन्होंने बुलाया और कुछ जरुरी आदेश दिए जिसके लिए फ्लेक्स ने यह सहयोग किया और विनोद वर्मा जी ने इसका स्वरुप तैयार किया जो इस रूप में मनीष जैन ने प्रिंट करके दे दिया था ! 

-----------------------------------------------































हैदराबाद के CCMB आर्ट गैलेरी 2007 में 
हैदराबाद की राज्य ललित कला अकादमी  में मेरी प्रदर्शनी का उदघाटन करने पद्मश्री डॉ लाल जी सिंह निदेशक सी सी एम् बी हैदराबाद आये थे उन्होंने अपने यहां स्थापना दिवस पर एक वीक के लिए मेरे चित्रों की प्रदर्शनी हेतु आमंत्रित किये और उस अवसर पर कैटलॉग आदि  बनाया गया छह पन्ने का कैटलॉग प्रिंट कराया गया था ! 







हैदराबाद की राज्य ललित कला अकादमी की आर्ट गैलेरी ; 2007 
हैदराबाद की राज्य ललित कला अकादमी  में मुझे प्रदर्शनी करनी थी, 
कैटलॉग आदि  बनाना चाहता था लेकिन समय की कठिनाइयों को देखते हुए 
चार पन्ने का ही कैटलॉग प्रिंट करवा दिया था ! 





जहांगीर आर्ट गैलेरी 2003 

जहांगीर आर्ट गैलरी  मुंबई में मुझे प्रदर्शनी करनी थी, कैटलॉग आदि बनाना  ज़रा मुश्किल काम था पर संयोग था श्री चंद्र पाल सिंह यादव उन दिनों नोएडा में कृभको के अध्यक्ष थे मैंने उनसे चर्चा की मुंबई में मेरी प्रदर्शनी होने जा रही है मैं एक सुन्दर  कैटलॉग  बनाना चाहता हूँ फिर क्या था किसी को उन्होंने बुलाया और कुछ जरुरी आदेश दिए जिसके लिए कृभको ने यह सहयोग किया और प्रिंट करवा  करके दे दिये थे ! 
















बिरला अकादमी आफ आर्ट एंड कल्चर, कोलकाता 
कोलकाता  की  बिरला अकादमी आफ आर्ट एंड कल्चर  की कला दीर्घा में  दिनांक : 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2001 तक की जिस प्रदर्शनी के लिए यह कैटलॉग बनाया था वह यह है। 





ललित कला अकादमी,नई दिल्ली 
नई दिल्ली की रविंद्र भवन कला दीर्घा में दिसंबर 17 से 24 , 1999 तक की
जिस प्रदर्शनी के लिए यह कैटलॉग बनाया था वह यह है। 














आल इंडिया फाईन आर्ट एवं क्राफ्ट सोसाइटी   
नई दिल्ली की  कला दीर्घा में ऑक्टोबर 01 से 06,1999 में आयोजित प्रदर्शनी के लिए 
यह कैटलॉग बनाया था वह यह है। 










ललित कला अकादमी 
नई दिल्ली की रविंद्र भवन कला दीर्घा में जून  6 से 11, 1998  तक की
जिस प्रदर्शनी के लिए यह कैटलॉग बनाया था वह यह है। इस प्रदर्शनी का उदघाटन
श्री राजेंद्र यादव (साहित्यकार एवं संपादक ; हंस) ने किया।
यह प्रदर्शनी इसी क्रम में हुडा जिमखाना क्लब गुड़गांव (हरियाणा) जून 13 से 16, 1998  तक
लगाई गई।





ललित कला अकादमी 
नई दिल्ली की रविंद्र भवन कला दीर्घा में सितम्बर 16 से 22, 1996 तक की
जिस प्रदर्शनी के लिए यह कैटलॉग बनाया था वह यह है। इस प्रदर्शनी का उदघाटन
श्री देवेंद्र प्रसाद यादव (केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार) ने किया।









कोई टिप्पणी नहीं: